Quora में हम अपने उपयोगकर्ताअों से उम्मीद करते हैं कि वे दूसरों के बौद्धिक संपदा अधिकारों का सम्मान करेंगे. Quora कॉपीराइट नीति में बड़े अौर मोटे अक्षरों में लिखी गईं बातों का मतलब वही है जैसा कि Quora सेवा की शर्तें में बताया गया है, जो कि इस नीति को अपनी शर्तों के संदर्भ में शामिल करती है.
Quora पर कॉपीराइट उल्लंघन को बढ़ावा न देना
Quora के उपयोगकर्ताअों से हम दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन करने से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहते हैं. अगर अाप दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन करेंगे तो अापकी सामग्री हटाई जा सकती है या उसे अांशिक या पूरी तरह निलंबित किया जा सकता है. उपयुक्त परिस्थितियों अौर हमारे अधिकारों के दायरे में यह हमारी नीति है कि हम वैसे उपयोगकतार्अों के अकाउंट बंद या/अौर रद्द कर सकते हैं जो बार-बार दूसरों के कॉपराइट या अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करेंगे या जिनके खिलाफ लगातार ऐसी शिकायतें मिलेंगी.
ट्रेडमार्क उपयोगकर्ताअों के लिए सहारा: DMCA (डीएमसीए) नोटिस के साथ शिकायतों को रिपोर्ट करना
कॉपीराइट के मालिकों, या फिर वे जो किसी कॉपीराइट मालिक की अोर से कार्रवाई के लिए अधिकृत हैं, को Quora के मंच पर उनकी सामग्री के कॉपीराइट उल्लंघन को रिपोर्ट करने के लिए हम एक तरीका भी उपलब्ध कराते हैं. डिजीटल मिलेनियम कॉपीराइट कानून 1998 (“डीएमसीए”) के अनुपालन में हम हमारे कॉपीराइट एजेंट से किए गए कॉपीराइट उल्लंघन के दावों पर तेजी से जवाब देंगे. हम व्यवस्थित शिकायत के लिए जो जरूरी हो वह नीचे उपलब्ध कराएंगे. अापकी सुविधा के लिए डीएमसीए यहां अॉनलाइन देखा जा सकता है: http://www.copyright.gov/legisla....
हमें डीएमसीए से जुड़ी जरूरतों (“डीएमसीए नोटिस”) को पूरा करता हुअा शिकायती नोटिस उपलब्ध कराने के लिए अापको:
मैं घोषणा करता(-तीं) हूं कि मुझे सच्चे मन से यह यकीन है कि कॉपीराइट सामग्री या उसके संदर्भ लिंक का विवादित इस्तेमाल कॉपीराइट के मालिक, उनके एजेंट या कानून (जैसे कि सही इस्तेमाल के तौर पर) द्वारा अधिकृत नहीं है.
मैं घोषणा करता(-तीं) हूं कि झूठे दावे होने पर सजा के प्रावधानों के अंतर्गत इस डीएमसीए नोटिस में दी गई जानकारी सटीक है अौर मैं एक विशिष्ट कॉपीराइट के कथित उल्लंघन के मामले में कार्रवाई के लिए उसका मालिक या उनकी अोर से कार्रवाई के लिए अधिकृत हूं.
ध्यानार्थ: कॉपीराइट एजेंट
या
ध्यानार्थ: कॉपीराइट एजेंट
Quora Inc.
650 Castro Street, Suite 450
Mountain View, CA 94041
अगर अाप कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत करना चाहते हैं तो हम अापकी सुविधा के लिए अापको वेब फार्म उपलब्ध कराते हैं जिसे भरकर अाप ईमेल से भेज सकते हैं.
तेजी से निपटारे के लिए हमारा वेब फार्म इ्स्तेमाल करें. अगर अाप कोई वैकल्पिक उपाय अपनाएंगे तो हमें अापके मामले का समाधान करने में देर हो सकती है.
अगर अापके खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत हो
अगर अापको यह नोटिस मिले कि अापकी कोई पोस्ट या उसका कोई हिस्सा कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के कारण हटा दिया या निलंबित किया गया है तो उसका मतलब यह हुअा कि हमने उसे सामग्री के मालिक के अनुरोध पर हटाया है. अगर अापको लगता है कि सामग्री गलती से हटाई गई है तो अापके पास डीएमसीए जवाबी अधिसूचना (जिसका उचित प्रारूप नीचे बताया गया है) दायर करने का विकल्प है. जब हम उचित जवाबी अधिसूचना प्राप्त करते हैं तो हम उसे उस पक्ष को भेजेंगे जिन्होंने कथित कॉपीराइट उल्लंघन की मूल शिकायत की थी. अगर हमें मूल शिकायतकर्ता की अोर से 10 कार्यदिवसों में यह बताते हुए नोटिस नहीं मिलता है कि, मूल शिकायतकर्ता संबंधित सामग्री का अागे अौर उल्लंघन होने से रोकने के लिए कोर्ट का अादेश लेने गए हैं, तो हम अापके अकाउंट के रिकार्ड से शिकायत को हटा देंगे अौर अपने विवेकानुसार हम उस सामग्री को वापस लगा भी सकते हैं जो हटाई गई थी.
डीएमएसीए जवाबी अधिसूचना कैसे दर्ज करें
कृपया यह नोट करें कि फर्जी या खराब नीयत से दाखिल डीएमसीए अधिसूचनाअों या जवाबी अधिसूचनाअों के मामलों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ये परिणाम डीएमसीए की धारा 512(f) के अंतर्गत लागू हो सकते हैं. जवाबी अधिसूचना दर्ज करने से पहले निश्चिंत हो लें कि जो सामग्री हटाई गई है उसके वास्तविक अधिकार अापके पास हैं या अापको सच्चे मन से यकीन है कि सामग्री गलती से हटाई गई है. यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अाप यह जानें कि गलत जवाबी अधिसूचना दाखिल करने के क्या अंजाम हो सकते हैं.
उचित जवाबी अधिसूचना उस ईमेल नोटिस का जवाब देते हुए भेजी जानी चाहिए जो अापको मिले या अाप ऊपर दी जा चुकी जानकारी के मुताबिक Quora के कॉपीराइट एजेंट को भी यह भेज सकते हैं. जिसमें यह जानकारियां हों:
जिस अदालती क्षेत्र में मेरा पता स्थित है, मैं उसके संघीय जनपद अदालत के क्षेत्राधिकार में होने की सहमति देता हूं. अगर मेरा पता संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर का है तो मैं उस संघीय जनपद अदालत के क्षेत्राधिकार में होने की सहमति देता हूं जहां Quora Inc. स्थित है. मैं कॉपीराइट उल्लंघन का दावा करनेवाले से सेवा प्रक्रिया स्वीकार करूंगा.
मैं घोषणा करता(-तीं) हूं कि, झूठे दावे होने पर सजा के प्रावधानों के अंतर्गत, मुझे सच्चे मन से यकीन है कि सामग्री गलती से हटाई गई है या जिस सामग्री को हटाया या बंद किया जाना चाहिए था उसकी जगह यह सामग्री हटा दी गई है.
4. अपना हस्ताक्षर या इलेक्ट्रानिक हस्ताक्षर करें (जैसे कि अपना नाम टाइप कर)