अाखिरी अपडेट: 18 दिसंबर, 2017
Quora में हम अपने उपयोगकर्ताअों से उम्मीद करते हैं कि वे दूसरों के बौद्धिक संपदा अधिकारों का सम्मान करेंगे. Quora ट्रेडमार्क नीति में बड़े अौर मोटे अक्षरों में लिखी गईं बातों का मतलब वही है जैसा कि Quora सेवा की शर्तें में बताया गया है, जो कि इस नीति को अपनी शर्तों के संदर्भ में शामिल करती है.
Quora पर ट्रेडमार्क उल्लंघन को बढ़ावा न देना
किसी सामान या प्रायोजित मामले के स्रोत को लेकर भ्रम पैदा होने की संभावना में ट्रेडमार्क का किसी भी हाल में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अगर अाप दूसरों के ट्रेडमार्क का उल्लंघन करेंगे तो अापकी सामग्री हटाई जा सकती है या उसे अांशिक या पूरी तरह निलंबित किया जा सकता है. उपयुक्त परिस्थितियों अौर हमारे अधिकारों के दायरे में यह हमारी नीति है कि हम वैसे उपयोगकतार्अों के अकाउंट बंद या/अौर रद्द कर सकते हैं जो बार-बार दूसरों के ट्रेडमार्क या अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करेंगे या जिनके खिलाफ लगातार ऐसी शिकायतें मिलेंगी.
ट्रेडमार्क उपयोगकर्ताअों के लिए सहारा
अगर ट्रेडमार्क अापका है अौर अापको लगता है कि Quora पर अापके ट्रेडमार्क का उल्लंघन हुअा है तो इसके बारे में हमें बताने का तरीका हम अापको देते हैं. हम बेहतर समाधान कर सकें इसके लिए अापसे निम्नलिखित जानकारियां मांगते हैं:
अापकी सुविधा के लिए हम अापको यह वेब फार्म उपलब्ध कराते हैं. अगर अाप ट्रेडमार्क उल्लंघन की शिकायत करना चाहतें हैं तो इस फार्म को भर कर हमें भेजें.
तेजी से निपटारे के लिए हमारा वेब फार्म इ्स्तेमाल करें. अगर अाप कोई दूसरा उपाय अपनाएंगे तो हमें अापके मामले का समाधान करने में देर हो सकती है.